केन्द्रीय न्याय राज्यमंत्री बघेल ने हाईकोर्ट बार में स्वागत के बाद कहीं ये बड़ी बातें …

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन सभागार में आज अधिवक्ताओं ने केंद्रीय न्याय राज्य मंत्री एस.पी.एस.बघेल का स्वागत किया । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि की उत्तराखंड उनका चहेता प्रदेश है और यहां आ रहे डेमोग्रेफिकल बदलाव पर उनकी खास नजर है । सरकार ने धारा 370, 35ए और तीन तलाक खत्म करके वहां के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जा रहा है ।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड उनके दिलों दिमाग में बसा है, इसलिए यहां का बचा हुआ बंटवारा साथ बैठकर हो जाना चाहिए और अगर छोटे भाई को कुछ ज्यादा भी मिल गया तो कोई बात नहीं है ।


नैनीताल में 21 जून को योग दिवस मनाने पहुंचे केंद्रीय न्याय राज्य मंत्री एस.पी.एस.बघेल ने नैनीताल क्लब पहुंचकर पहले पत्रकारों से बातचीत की और उसके बाद वो उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सभागार पहुंचे । उन्होंने कहा कि वो खुद बार एसोसिएशकन से मिलना चाहते थे । मंत्री ने कहा कि बार का एक्सटेंशन, नए अधिवक्ताओं का सुरक्षित भविष्य, नई बार का इंफ्रा स्ट्रक्चर बनाना, यहां के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग आदि की मांग को वो पी.एम.कार्यालय में पहुंचा देंगे। बार का सभागार, लाइब्रेरी और ए.सी.समेत अन्य चीजें मुहैय्या कराने के लिए पी.एम.ओ.से कहूंगा । उन्होंने अपने भाषण में पुराने अधिवक्ताओं को चेताया कि नए और होशियार अधिवक्ता उन्हें ठीक उसी प्रकार बाहर किरेंगे जैसे पुरानी मुद्रा को नई मुद्रा चलन से बाहर करती है ।

उन्होंने अधिवक्ताओं से इंटरनेशनल लॉ समझने पर जोर देते हुए कहा कि आई.पी.सी., सी.आर.पी.सी.और इंडियन एविडेन्स एक्ट की तरह ही इसे भी समझना चाहिए । मंत्री ने अधिवक्ताओं से कहा कि आई.पी.सी., सी.आर.पी.सी.और इंडियन एविडेंस एक्ट में जल्द बदलाव लाए जाएंगे । सरकार इससे पहले 14,500 कानूनों में बदलाव ला चुकी है।


अधिवक्ताओं ने उन्हें बताया कि इससे पहले कानून मंत्री अरुण जेटली और रवि शंकर प्रसाद भी इस बार सभागार में आ चुके हैं। राज्य के संपत्ति विवादों को जल्द निपटाना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड यू.पी.का छोटा भाई है ।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी महासचिव विकास बहुगुणा, असिस्टेंट सॉलिसिटर जर्नल राकेश थपलियाल, पूर्व महाधिवक्ता वी.बी.एस.नेगी, पूर्व बार अध्यक्ष देवेंद्र पाटनी और ललित बेलवाल, सय्यद नदीम, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डी.के.शर्मा, जानकी सूर्या आदि दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे । इस मौके पर विधायक सरिता आर्या भी शामिल हुई । उन्होंने बार एसोसिएशन को दस लाख रुपये देने की घोषणा की।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page