धामी कैबिनेट की बैठक कल,विधायक निधि समेत इन बड़े प्रस्ताव पर लग सकती है मोहर..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट बैठक 13 मार्च, सोमवार को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगी। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल अभिभाषण के तत्काल बाद होने वाली इस कैबिनेट बैठक में विधायक निधि बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये सालाना करने का प्रस्ताव है, अभी यह राशि पौने चार करोड़ रुपये है।
निधि के कार्यों पर जीएससटी काटे जाने के चलते विधायक इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही बीआरसी-सीआरसी ऑउटसोर्स से भर्ती सहित कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय हो सकता है। कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड सरकार गैरसैंण के विकास के लिए कई अहम निर्णय ले सकती है।

धामी सरकार का बजट-2023 15 मार्च को सदन में होगा पेश


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बजट सत्र-2023 13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है। विधानसभा में 15 मार्च को सदन में बजट-2023 पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस बार का बजट राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सभी वर्गों का विकास इस बजट में सुनिश्चित किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page