हल्द्वानी में AIMIM की दस्तक.. कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को हल्द्वानी में एक बड़ा झटका लगा है

उत्तराखंड में आगामी माह फरवरी की 14 तारीख को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसकी युद्ध स्तर पर सभी पार्टियों ने तैयारियां का बिगुल बजा दिया गया है। कई नेताओं ने अलग – अलग पार्टियों की नीतियों व टिकट ना मिलने पर पार्टियां बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। वही इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर एआईएमआईएम की सदस्यता ले ली है।

आपको बताते हुए चले कि विगत 2017 विधानसभा चुनाव से पहले मतीन ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थामा था। जिसके बाद आज फिर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले मतीन ने रुड़की स्थित मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी कार्यलय में प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काज़मी के नेतृत्व में एआईएमआईएम की सदस्यता ली।

मतीन सिद्दीकी का कांग्रेस छोड़ ए आई एम आई एम पार्टी में जाने से कांग्रेस को चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जिन इलाकों में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है उन इलाकों में मतीन सिद्दीकी की भी वोटरों में अच्छी पकड़ है अब देखना यह है अगर मतीन सिद्दीकी को हल्द्वानी विधानसभा से ए आई एम आई एम टिकट देती है तो मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों की तादाद किस करवट बैठती है यह देखना दिलचस्प होगा कुल मिलाकर कांग्रेस के लिए राह मुश्किल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page