उत्तराखंड में नैनीताल बैंक के सी.ई.ओ.का कहना है कि वो ग्राहकों को हर सुविधा देने की कोशिश करेंगे और बैंक ने अबतक देशभर में 106 शाखा खोलने के साथ लखनऊ में नई शाखा खोलकर इस क्रम को जारी रखा है।
नैनीताल बैंक की आज हुई 100वीं ऑनलाइन ए.जी.एम.के बाद नैनीताल बैंक के सी.ई.ओ.और एम.डी.निखिल मोहन पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बैंक की सफलता को वर्ष 2021-22 के 31 मार्च तक के वित्तीय वर्ष में बढ़कर 11,698 तक बढ़ना बताया जिसमें जमा राशि 7,486 और ऋण राशियां 4,212 बताई। बैंक ने अपने सभी अंशधारकों को 5% का लाभांश देने की बात कही है।
बता दें कि नैनीताल बैंक के चैयरमैन निखिल मोहन ने एक जुलाई 2022 से अपना कार्यकाल शुरू किया। आज बैंक की 100वीं आम बैठक ऑनलाइन के माध्यम से हुई। उन्होंने कहा कि कस्टमर को बैंक तक आने की जगह, बैंक अपने कस्टमर तक पहुंचकर कस्टमर की मदद करेगा। बैंक अब सी.बी.एस.प्लेटफार्म में काम कर रहा है जिससे कस्टमर देशभर की शाखाओं में कहीं भी अपना ट्रांजेक्शन का काम कर सकता है। इस वर्ष खुलने वाली दस शाखाओं में से लखनऊ में एक शाखा खोली गई है, जबकि बीते वर्ष 5 शाखाएं खोली गई थी। बताया कि बैंक की पांच राज्यों में शाखाएं है जिनमे से 96 शाखाएं उत्तराखंड में हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]