रामगढ़ में बनेगा टैगोर विश्वविद्यालय, CM धामी ने किया शिलान्यास कही ये अहम बात..
नैनीताल :
उत्तराखंड के रामगढ़ में सी.एम.धामी ने आज गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगौर की 161वीं जन्मोत्सव वर्ष समारोह में शिरकत कर टैगौर विश्वविद्यालय के लिए 45 एकड़ भूमि देकर भूमि पूजन किया । सी.एम.ने कहा की रविन्द्र नाथ की इस भूमि का विकास किया जाएगा और आपदा पीड़ितों की विधायक के वादेनुसार नैनीताल जिले के रामगढ़ की पहाड़ी में टैगौर हिल बसा है ।
यहां वर्षों पहले आकर गुरुजी रविन्द्र नाथ टैगौर ने लिटरेचर लिखकर विश्व के नक्शे में इसका नाम लिख दिया है। भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ रूप, साहित्य के उज्ज्वल नक्षत्र, दार्शनिक, समाज सुधारक और नोबल पुरस्कार से सम्मानित रविन्द्र नाथ टैगौर के नाम का विश्वविद्यालय खोलने के लिए कार्यक्रम रखा गया । इसी भूमि में टैगौर विश्वविद्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 45 एकड़ भूमि ‘शांति निकेतन ट्रस्ट फ़ॉर हिमालया’ नामक ट्रस्ट को दान की थी । विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौजूद लोगों को रविन्द्रोत्सव की बधाई देते हुए कहा गीतांजलि की भूमि में 161वां महोत्सव मनाया जा रहा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है । कहा कि गुरुदेव की इस भूमि में विश्वभारती विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया । भारतीय राष्ट्र गान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के भी रचियेता थे रविन्द्र नाथ टैगौर । कहा कि जब उत्तराखंड अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करें तो हम देश का सर्वशेष्ट्र राज्य हो । भूमंडल में कहीं भी आपदा आएगी तो सभी जगह प्रभावित होंगी, इसलिए हमें उत्तराखंड की आग और आपदा के प्रति सजग होना होगा । विधायक की मांग पर महाविद्यालय का भवन बनना चाहिए । परिसर को गीतांजलि परिसर के नाम से जाना जाए तो अच्छा होगा ।
बच्चों ने इस मौके पर कलश यात्रा निकाली जिसे कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ स्थानीय लोगों ने भी सराहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी, विधायक राम सिंह कैड़ा, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एम.के.जोशी, डी.जी.सी.क्राइम सुशील कुमार शर्मा, प्रो.अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश आर्या आदि मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्म की भूमि में अच्छे से शिक्षा का काम किया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने आपदा पर बोलते हुए कहा कि विधायक ने जो कहा है उसपर विचार किया जाएगा ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]