वन विभाग और STF की बड़ी कार्यवाही, भालू पित्त के साथ तस्कर तारा गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर अभिलाषा सिंह जी के निर्देशन में कार्यवाही

दिनांक 26 मई 2022 मुखबिर की सूचना पर एसओजी तराई केंद्रीय और एसटीएफ कुमाऊं वन क्षेत्राधिकारी पीपल पढ़ाओ रेंज एव डबल्यू सी सी बी दिल्ली की संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही रुद्रपुर गाबा चौक से तारा सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम कफलानी पोस्ट आफिस नाचती थाना कपकोट तहसील कपकोट जिला बागेश्वर से समय लगभग 5:00 pm बजे 138 ग्राम भालू पित्त बरामद की गिरफ्तार कर एसओजी कार्यालय हल्द्वानी लाया गया टीम में एसओजी प्रभारी कैलाश चंद तिवारी
वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव श्री रूपनारायण गौतम
वन दरोगा संदीप सुठा वन दरोगा दिनेश चंद्र शाही वाहन चालक राहुल कंनवाल

सी ओ एस टी एफ डाक्टर पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में कार्यवाही निरक्षक श्री एम पी सिंह कुमाऊं क्षेत्र के नेतृत्व में क्रायवाही।
टीम में- उप निरीक्षक के जी मठपाल कांस्टेबल महेंद्र गिरी कांस्टेबल जगपाल सिंह कांस्टेबल सुरेंद्र कंनवाल आदि
डबल्यू सी सी बी दिल्ली टीम से का० मंगल सिंह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page