कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 22 घायल
जम्मू: वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को बड़ी अनहोनी हो गई। यात्री बस में आग लगने से कई यात्री घायल हो गये हैं। उन्हें सीएचसी कटरा में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार कटरा से जम्मू लौट रही बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग में कई यात्री झुलस गये। मौके पर बचाव कार्य चलाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में जोर से धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई।
पुलिस दल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है।
कटरा से जम्मू जा रही एक बस में अचानक से आग लग गई. आग में झुलसकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बस नंबर JK14/1831 कटरा से जम्मू के लिए रवाना हुई थी जैसे ही ये बस कटरा से एक किलोमीटर आगे निकली तो अचानक से बस में आग लग गई.
आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, इसी दौरान पुलिस और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा. कुछ यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया. घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया ट्वीट
बताया जा रहा है बस में यात्रा करने वाले सभी यात्री वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते हैं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तुरंत ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”कटरा में बस दुर्घटना की खबर मिलते ही जम्मू के डिप्टी कमिश्नर बबीला रखवाला से बात की, घायलों को नजदीक के नारायणा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. हादसे में घायलों को आर्थिक मदद सहित हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.”
बस के इंजन में लगी थी आग- डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि बस में आग किसी धमाके से नहीं लगी बल्कि इंजन में आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ है. इसके पहले किसी चश्मदीद ने बताया कि धमाके की वजह से आग लगी थी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]