नैनीताल की चटक धूप में यूथ बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले खेले गए

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आज छह फाइनल मुकाबले जबकि अन्य सेमी फाइनल खेले गए। युवाओं के पंच देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।


ऊत्तराखण्ड के विभिन्न स्थलों में होने वाले 38वें राष्ट्र खेलों के प्रचार प्रसार के लिए हुई गर्ल्स एंड बॉयज यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आज दूसरे दिन सेमी फाइनल और फाइनल खेला गया। ऊत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया ने बताया कि आज छह भार वजन के बॉक्सरों के फाइनल मुकाबले खिलाए जा चुके हैं।

जबकि अन्य 16 फाइनल मुकाबले कल सवेरे 8:30 बजे से प्रारंभ होंगे। इस मौके पर पूर्व नैशनल बॉक्सर राशिद खान ‘गुड्डु’, प्रिंसिपल बी.एस.एस.वी.बिशन सिंह मेहता, कैंट बोर्ड के सी.ई.ओ.वरुण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।

बॉक्सिंग के महागुरु और ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, अंतर्राष्ट्रीय कोच डी.सी.भट्ट, आयोजक सचिव नवीन टम्टा, पी.एम.एस. टी.के.टम्टा, विमला रावत, भगवत मेर ने आयोजन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की। प्रतियोगिता में देहरादून, कोटद्वार होस्टल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, यू.एस.नगर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, साई ट्रेनिंग सेंटर, बागेश्वर, टनकपुर और नैनीताल के बॉक्सरों ने भाग लाया।


बॉक्सिंग के रैफरी और ऑफिसियल की जिम्मेदारी पुष्पा कार्की, अजय कुमार, भगवत रावत, राजेन्द्र भाटिया, संजय अधिकारी, नंदन सिंह नेगी, मांन सिंह, पंकज कुमार, गौरव भंडारी, कैप्टन बी.एस.रावत, प्रदीप कुमार ऐरी, अनिल कंडवाल, विनोद तिवारी, पूजा, चयनिका साह आदि ने संभाली। पहले बॉयज और गर्ल्स के समय फाइनल मुकाबले हुए और फिर बॉयज के छह रोचक मुकाबले हुए।


बॉयज के फाइनल मुकाबले में आज


48किलो वर्ग में टनकपुर के उत्सव यादव ने नैनीताल के राहुल गोस्वामी को हराया, 51किलो वर्ग में एम.पी.एस.सी.अमित सिंह कठायत ने नैनीताल के आयुष सिंह बोरा को हराया, 54 किलो वर्ग में नैनीताल के रोहन ने एस.टी.सी.काशिपुर के पवन सिंह को हराया।

57 कलो वर्ग में एम.पी.एस.सी.के धीरज सिंह रावत ने हरिद्वार के ध्रुव सिंह को परास्त किया और 67 किलो में हरिद्वार के आदित्य सिंह पुंडीर ने साई पिथौरागढ़ के धीरेंद्र बम को नॉक आउट किया। गुरुवार सवेरे 8:30बजे से यूथ गर्ल्स के नौ फाइनल मुकाबले जबकि बॉयज के सात बाउट खेली जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page