लापरवाही : झोलाछाप डॉक्टर ने खेत में शुरू किया अस्पताल.. पेड़ों पर बोतले लगाकर, कर रहा इलाज.. जाने कहा का है. मामला..

ख़बर शेयर करें

Malva M. P एक तरफ देश कोरोना से जंग लग रहा है तों दूसरी तरफ लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहें हैं. जहाँ हज़ारों लोग दम तोड़ रहें हैं लेकिन कुछ लोग लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहें हैं. इतना ही नहीं कई जगह बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था खबरें भी सामने आ रही हैं. जो कई लोगों की मौत की वजह बन रहें हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मालवा ज़िलें से सामने आया है. जहाँ झोलाछाप डॉक्टर ने खेत में ही लोगों का इलाज शुरु कर दिया. हैरानगी की बात यह है कि झोलाछाप डॉक्टर पेड़ों पर बोतले लगाकर लोगों का इलाज कर रहें हैं. ख़बरों के मुताबिक यह मामला मालवा ज़िलें के गांव धानियाखेड़ी के पास का है. जहाँ एक संतरे के खेत में खुले में झोलाछाप डॉक्टर अस्पताल चला रहा है और संतरे के पेड़ पर बोतले लटका रखी हैं.यह खुला हुआ अस्पताल गांव की मुख्य सड़क से 200 मीटर पर बना हुआ है जहाँ संतरे के बगीचे में बिस्तर के नाम पर सिर्फ दरी और कोर्टन पर ही मरीज़ों कों लिटाकर और पेड़ पर बोतले लटका कर इलाज हों रहा है.

खुले खेत अस्पताल झोलाछाप डॉक्टर देवीलाल है..इस लापरवाही से लोगों कों जान का खतरा है लेकिन प्रशासन कों मालूम है फिर भी अब तक कोई कार्यवाही प्रशासन की ओर से नहीं हुई है.एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया कि इस झोलाछाप डॉक्टर और खुले हुए अस्पताल में 10 गाँवों के लोग पहुंच रहें हैं. सारा मामला अधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन अब तक कों कठोर कार्यवाही नहीं की गई.. इस लापरवाही से बड़ी संख्या में लोगों की जान कों खतरा बना हुआ.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page