CPU द्वारा काटे चालानों का RTI में हुआ खुलासा, नियमविरुद्ध लोगों के खिलाफ वसूली, करोड़ों में…
हल्द्वानी :- उत्तराखंड के हल्द्वानी में आर.टी.आई.के खुलासे के अनुसार सी.पी.यू.ने 2,76,336 चालान कर 5,56,70,400 रुपये की पैनल्टी वसूली है।ट्रैफिक नियमों की अनदेखी(नियमों के खिलाफ ड्राइविंग) यानी नियमविरुद्ध लोगों – के ये चालान वर्ष 2015 में सी.पी.यू.की नियुक्ति से 28 फरवरी 2022 तक काटे गए हैं ।
हल्द्वानी निवासी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट हेमन्त सिंह गौनिया ने सूचना का अधिकार षहिनियं के अंतर्गत हल्द्वानी की सिटी पैट्रोल यूनिट(सी.पी.यू.)से उनके कामकाज की जानकारियां ली । उन्होंने सी.पी.यू.के कार्यभार ग्रहण करने से लेकर अबतक, चालानों और वसूली गई पैनल्टी के बारे में आख्या मांगी । इसके जवाब में सी.पी.यू.की तरफ से हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी लोक सूचनाधिकारी हरेंद्र चौधरी द्वारा दी जानकारी में कहा गया है कि सी.पी.यू.को 12 जून 2015 को जिम्मेदारी मिली थी । तब से 28 फरवरी 2022 तक उन्होंने कुल 2,76,336 चालान किये जिसमें छोटे वाहनों के 2,64,450 और बड़े वाहनों के 11,886 चालान हुए हैं। सूचना में बताया गया है कि 2,76,336 दुपहिया वाहनों से कुल संयोजन शुल्क 5,56,70,400 रू(पांच करोड़ छप्पन लाख, सत्तर हजार और चार सौ) रुपया वसूला गया, जिसे नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के आंकिक शाखा कार्यालय में जमा किया गया।
ये भी बताया गया है कि स्कूटर/मोटर साइकिल के 1,85,121, कारों या छोटे वाहनों के 48,548, ट्रक के 9,909, बस के 331, ट्रैक्टर-ट्राली के 1,646 और टेम्पों के 30,781 चालान किये गये हैं । सूचना में ये भी बताया गया है कि हल्द्वानी में सी.पी.यू.के पास वर्तमान में 9 बुलट मोटर साइकिल और एक बुलेरो जीप है।
सूचना में सी.पी.यू.की स्थापना से अबतक शासन से मुहैय्या कराए गए बजट की जानकारी नहीं होने की बात कही गई है ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]