बावन दर्रे में डूबे दो सगे भाइयों की मौत, कलियर दरगाह जियारत करने आए थे..


उत्तराखंड – हरिद्वार जनपद के धनौरी क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। रतमऊ नदी के बावन दर्रे में नहाते समय अलीगढ़ से आए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। यह दोनों युवक अपने परिवार के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत के लिए आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के राव हजीरा डेल कोतवाली नगर निवासी आफरीन (18) और दानिश (19) अपनी मां नाजमा और छोटे भाई इमरान के साथ दरगाह की जियारत के लिए हरिद्वार आए थे। रविवार सुबह परिवार धनौरी क्षेत्र स्थित रतमऊ नदी के बावन दर्रे में स्नान के लिए पहुंचा। नहाने के दौरान पानी की गहराई का सही अनुमान न लग पाने के कारण दोनों भाई एक गहरे कुंड में चले गए और डूब गए।
घटना के दौरान मां और छोटे भाई ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक दोनों युवक पानी में समा चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी धनौरी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा नहाते समय गहराई का अंदाजा न होने के कारण हुआ। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं कराई। पुलिस ने भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की सहायता से दोनों शवों को एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव भिजवा दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। एक ओर जहां धार्मिक यात्रा की खुशी थी, वहीं अचानक हुई इस अनहोनी ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे स्थलों पर स्नान करते समय सतर्कता बरतें और गहराई का अंदाजा लगाए बिना जल में प्रवेश न करें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com