गड़प्पू के जंगल में दर्दनाक हादसा,बुआ और भतीजे की मौत..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है हादसे में बुआ और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से लौट रहे दढ़ियाल टांडा के लोगों की कार कालाढूंगी बाजपुर मार्ग पर गड़प्पू जंगल के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुआ और भतीजे की मौत हो गई जबकि बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। सभी लोग हल्द्वानी में रिश्तेदार की मैयत से शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार टांडा बादली मोहल्ला मनिहारन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी फिरासत अली (24) पुत्र अशरफ अली, जुबेर हिलाल (35) पुत्र अकबर अली, शाहनाज (35) पत्नी जुल्फिकार, मुसब्बिहा (36) पत्नी हाजी शकीर और चार वर्षीय शाकिर कार में हल्द्वानी से लौट रहे थे।

कालाढूंगी से बाजपुर मार्ग पर गड़प्पू के जंगल में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मुसब्बिहा और फिरासत की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन सवार तीन अन्य घायल हो गए। कालाढूंगी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने घायलों को राहगीरों की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी पर मृतकों के परिजन भी कालाढूंगी अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद सभी का रो रोकर बुरा हाल था। वाहन चालक जुबेर का कहना है वाहन चलाने के दौरान अचानक झपकी आ गई जिससे वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। पुलिस भी हादसा की वजह झपकी आना मान रही है, क्योंकि हादसे वाली जगह पर ब्रेक के कोई भी निशान नहीं दिखे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page