बड़ी लापरवाही : नासिर का शव पहुंचा मोक्षधाम तो रामप्रताप कों कब्रिस्तान में दफना दिया गया… जाने पूरा मामला..

ख़बर शेयर करें

Bareilly / Moradabad uttar pradesh : एक तरफ कोरोना के भयावह करने वाले मामले सामने आ रहें हैं वही दूसरी ओर आए दिन रोज़ लापरवाही के मामले भी सामने आ रहें हैं, जिसकों लेकर लोगों के परिवार वालों में गुस्सा भी और नाराज़गी भी अब उत्तर प्रदेश के बरेली और मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद ही लापरवाही का है जिसे सुनकर हर कोई यही सोच रहा है कि इतनी बड़ी लापरवाही कोई कैसे कर सकता है.खबर के मुताबिक एक अस्पताल में लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है अस्पताल में दो शव बदल गए.

जिनमे से एक का नाम रामप्रताप है जो बरेली के रहने वाले थे. जबकी दूसरे व्यक्ति का नाम नासिर है जो मुरादाबाद के रहने वाले थे. लापरवाही सिर्फ इतनी ही नहीं हुई हैरानगी की बात तो यह है कि दोनों के शव अलग अलग धर्म के स्थल पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि बरेली के रामप्रताप का शव कों कब्रिस्तान में दफना दिया जबकि मुरादाबाद के नासिर के शव कों शमशान घाट पंहुचा दिया गया.

शमशान घाट में जब लोग अंतिम दर्शन के लिए आये तो शव का पारदर्शी पैकेजिंग खोला गया तो शव कों देखकर रिश्तेदार और परिजन के पैरो के नीचे से ज़मीन खिसक गई. जिसके बाद बहुत हंगामा हुआ. बाद में अस्पताल में भी लोगों से इस लापरवाही का विरोध किया और जमकर हंगामा हुआ.

बाद में दोनों पक्षो के लोगों कों पुलिस ने समझाकर कब्रिस्तान से रामप्रताप का शव निकलवाया और बाद में दोनों के परिजनों कों शव बदलकर सौंप दिए गए जिनके बाद दोनों पक्षो के लोगों का गुस्सा कम हुआ.बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के कांठ रोड पर कॉस्मोस हॉस्पिटल में मंगलवार कों दो लोगों की मौत हों गई थीं.

जिसके बाद अस्पताल की लापरवाही के चलते रामप्रताप और नासिर के शव बदल गए और अलग अलग जगह पहुंच गए.उधर एएसपी अनिल यादव ने इस मामले में बताया कि दोनों लोगों की मौत कोरोना से हुई थीं जहाँ दो लोगों के शव बदल गए थे. और दोनों ही अलग अलग धर्म के स्थल पहुंच गए थे रामप्रताप कों मुरादाबाद के चक्कर की मिलक के कब्रिस्तान में दफ़न कर दिया गया था जबकि नासिर का शव शमशान घाट पहुँच गया था.. अंतिम दर्शन के वक़्त जब परिजनों ने शव का चेहरा देखा तो उनके होश उड़ गए. पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षो कों शांत कराया और शवो की अदला बदली कराई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page