सरकार के घोटालों को उजागर कर जनता के सामने भाजपा को करेंगे बेनक़ाब ..रंजीत रावत

ख़बर शेयर करें

लालकुआ : आगमी 4 सितंबर को खटीमा से होने वाली परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई है इसी के चलते आज नगर काग्रेंस कार्यालय में एक बैठक आयोजित कि गई बैठक में पहुंचे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत एंव कुमाऊं प्रभारी प्रो.जोत सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से रैली में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकार्ताओं से आहृवान किया।


यहा नगर काग्रेंस कार्यालय में आयोजित परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए में बैठक कि गई जिसे सम्बोधित करते हुए ने कार्यकारी रंजीत रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा गया कि रैली के जरिए भाजपा को जवाब देना है वहीं जनता के बीच काग्रेंस का बेहतर माहौल है उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली की तैयारियों और लोगों को रैली स्थल में लाने के लिए संसाधनों की कोई कमी न हो उन्होंने कहा जिसको जो जिम्मेदारी मिले उसका इमानदारी से निभाना होगा।


उन्होंने ने कहा कि रैली के जरिए प्रदेश के विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता की अदालत में जायेगी भाजपा के खिलाफ जनता आक्रोशित है जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा 2022 चुनाव नजदीक हैं उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठाप है,महगाई ,बेरोजगारी चरम पर है,खाद्य सामग्री और पेट्रोल पदार्थ के दाम आसमान छू रहे हे प्रदेश में पलायन लगातार जारी,महिला , दलित उत्तपिड़न हो रहे है कोविड घोटाल,कुभ घोटला ,छात्र वृत्ति घोटला ,इस सरकार में हुऐ है उन्होंने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है जिसको काग्रेंस जनता के बीच उजागर करेगी ।


उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में काग्रेंस का मुकाबला भाजपा से ना कि आम आदमी पार्टी से नही है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दूर दूर तक नही है उन्होंने कहा काग्रेंस का हर एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा है उन्होंने कहा कि काग्रेंस एकजुट है जिसकी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है उन्होंने कहा आगमी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसको टिकेट देगी काग्रेंस कार्यकार्ता उसका साथ देगें और 2022 मे सरकार बनायेंगे।

बाईट, प्रो जीत राम प्रदेश प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष।

बाईट, रंजीत रावत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page