बड़ी खबर : हैदराबाद पहुंची रूसी कोरोंना वैक्सीन स्पूतनिक बी की पहली खेप.. मई के आखिर तक आएगी दूसरी खेप… जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

New delhi..हैदराबाद..कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में अपना कहर बरपा रखा है. प्रतिदिन देश भर में हज़ारों नये मामले सामने आ रहें हैं. जबकि सैड़को लोग अपनी जान से हाथ धो रहें हैं. इस वक़्त देश भर से भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. शमशान हों या कब्रिस्तान दोनों जगह ही अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ती दिख रही हैं. इसी बीच राहत भारी खबर सामने आ रही है. रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है.

ख़बरों के मुताबिक इस बात की आशा की जा रही है कि मई के बीच में या मई के आखिर तक वैक्सीन की दूसरी खेप भी भारत पहुंच जायेगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पहले खेप में 1.5 लाख डोज भारत पहुंचे हैं. वहीं भारत को रूस से अभी वैक्सीन की 50 लाख के करीब डोज मिलेगी.

: टीका निर्माता की ओर से कहा गया कि आज जबकि भारत ने 18+ के लिए टीकाकरण शुरू किया है तब स्पूतनिक-V की पहली खेप हैदराबाद पहुंच चुकी है. आइए संयुक्त रूप से इस महामारी को पराजित करें. हम साथ में हैं तो मजबूत हैं. भारत में रूस के राजदूत एन कुदाशेव ने कहा कि जैसा कि कोरोना से मुकाबले के लिए भारत और रूस का संयुक्त प्रयास जारी है.

उन्होंने कहा कि यह कदम भारत सरकार के जीवन बचाने के प्रयासों को और मजबूत करेगा. इससे कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबले में भारत को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि स्पूतनिक-V दुनिया भर के सभी वैक्सीन से ज्यादा प्रभावी है. यह वैक्सीन वायरस के नये म्यूटेंट पर भी असरदार है. उन्होंने कहा कि स्पूतनिक-V का स्थानीय उत्पादन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके उत्पादन को धीरे-धीरे बढ़ाकर 850 मिलियन खुराक प्रति वर्ष करने की योजना है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page