बड़ी खबर…शर्मनाक : कोरोना संक्रमित मरीज़ के परिवार से हॉस्पिटल ने एक दिन के वसूले 3.7 लाख रूपये.. मरीज़ की हुई मौत…
Mathura U. P : जहाँ एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा है वही दूसरी ओर देश में इस संकट के वक़्त भी कई जगह बेहद शर्मसार करने वाली घटनायें हर दिन सामने आप रही हैं. मरीज़ कों बुरे वक़्त में ऊपर ईश्वर तो नीचे डॉक्टर से ही उम्मीद होती है. परिवार वाले इस उम्मीद में ही अस्पताल जाते हैं ताकि उनके मरीज़ की जान बच्चे सकें. ऐसे वक़्त में भी कुछ लोग अपने लालच से बाज़ नहीं आप रहें हैं.
कई अस्पताल इस संकट के वक़्त में भी मरीज़ के परिवार वालों से भारी भरकम रकम वसूल कर रहें हैं.ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया है जहाँ एक प्राइवेट अस्पताल ने एक मरीज़ के इलाज के लिए उसके परिवार वालों लिए एक दिन के 3.7 लाख वसूले..मामला सुर्खियों में बना हुआ है. जब मामले की खबर मथुरा के ज़िला मजिस्ट्रेट के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले के जाँच के आदेश दिए हैं. ज़िला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी अस्पताल के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.
उधर केडी अस्पताल के मालिक मनोज अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर की एक रिकॉर्डिंग सुनी है और इस मामले की जानकारी लेने में लगे हुए हैं..दरअसल एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक 42 साल की हेमलता अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हुई थीं जिसके बाद उन्हें मथुरा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. लेकिन कुछ घंटो बाद हेमलता अग्रवाल की मौत हों गई. जब परिवार वालों बिल की बात की तो अस्पताल की ओर से मृतक महिला के परिवारवालों से 3.7 लाख रूपये वसूले गए.बताया जा रहा है कि अस्पताल ने शुरू में मरीज़ कों एडमिट करने के वक़्त जमा किये गए 6.75 लाख परिवार कों लौटाने से मना कर दिया. इस मामले के बाद अस्पताल में हंगामा हों गया.
हंगामा के बाद मरीज़ के घरवालों की डॉक्टर भल्ला से बहस बाज़ी हुई. फिलहाल मामले की जाँच हों रही हैं और परिवार कों न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]