बड़ी खबर : बिगड़ते मौसम को देखते हुए शासन ने सभी ज़िलाधिकारियों को जारी किए निर्देश.. अलर्ट रहने को कहा…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड राज्य में अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश शासन की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं अलर्ट जारी करते हुए कहा कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 19.07.2021 को अपराह्न 1.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 19 जुलाई, 2021 को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, देहरादून तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है

ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा

  1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
  2. किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं

का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये।

3.आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी

हाई अलर्ट में रहेंगे।

4. NH. PWD, PMGSY. ADB BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

  1. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
  2. समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में

रहेंगे। 7. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा

नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135-2710335, टोल फ्री नं०

[[[1070, 9557444488 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

8 उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। 9. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये।

  1. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।
  2. जिला सूचना अधिकारी उका सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page