इस भाजपा विधायक के दावे से कांग्रेस में बेचैनी.. हरीश रावत ने क्यों कहा आ गया शातिर..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : राज्य का सियासी काउंटडाउन शुरू हो गया है 10 मार्च को लगभग तय हो जाएगा की जनता ने किसके सर बांधा है जीत का सेहरा लेकिन उससे पहले सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है दरअसल भाजपा विधायक ने सरकार बनने का ऐसा दावा किया कि प्रदेश भर में कांग्रेसियों को बेचैनी हो गई ।

बीजेपी के वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट ने जिस तरह से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया और कांग्रेस के विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही उसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में हल्ला मचा हुआ है ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के बयान पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

हरीश रावत ने कहाभाजपा के निवर्तमान विधायक की एक सार्वजनिक स्वीकारोक्ति अत्यधिक शर्मनाक है। उन्होंने दावा किया है कि दूसरी पार्टियों के निर्वाचित होने की प्रतीक्षारत उम्मीदवारों से उनकी पार्टी द्वारा संपर्क साध लिया गया है, तो निर्वाचन से पहले ही दलबदल करवाने की यह घोषणा लोकतंत्र के लिए एक बड़ी भारी चेतावनी है। इतनी ही बड़ी चेतावनी है विधायक खरीदो अभियान के एक सिद्धहस्त भाजपाई नेता का उत्तराखंड आगमन! बंगाल में भी इन्होंने इसी तरीके की खरीद-फरोख्त की और पिटे भी।

बिहार में भी इसी तरीके की खरीद-फरोख्त कोशिश की और वहां भी पिटे, इसके बाद हौसला इनका बड़ा 2016 में उत्तराखंड में की गई खरीद-फरोख्त के बाद। अब फिर से ये पुराना शातिर खिलाड़ी उत्तराखंड पहुच चुका है। मैं कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड के लोकतंत्र पहरूवो सावधान, कांग्रेस तो सावधान है ही है।

जाहिर है हरीश रावत का निशाना भाजपा के कद्दावर लीडर कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर है फिलहाल यह तो अब 10 मार्च को ही पता चलेगा कि रुतबा किसका कायम रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page