हल्द्वानी : गोवंश के साथ अमानवीय कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :
गोवंश के साथ अमानवीय और अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ ही दिनों में आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया।

मामला
2 नवंबर 2025 को हल्द्वानी के मुखानी थाने में निवासी गिरीश चंद पांडे ने तहरीर दी थी कि 31 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक ने मैदान में बैठे गोवंश के साथ अमानवीय कृत्य किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 237/25 धारा 299 BNS और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी** ने मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

टीम ने किया हाईटेक जांच अभियान
सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर दिल्ली तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसे पहचानने के बाद पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया।

रुद्रपुर से दबोचा गया आरोपी

तकनीकी निगरानी और लगातार तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर के किच्छा बाईपास, शिवनगर के पास गंगानगर चौराहे से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के वक्त उसके पास घटना के समय पहने कपड़े और अन्य सामान भी बरामद हुआ।

पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि वह 28 अक्टूबर को मजदूरी करने हल्द्वानी आया था और अपनी विकृत मानसिकता के कारण इस घृणित हरकत को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:

सुनील कुमार, पुत्र मिड़हीलाल, निवासी मिल्क मुफ्ती सईदनगर, थाना अजीम नगर, तहसील स्वार, जिला रामपुर (उ.प्र.), उम्र 24 वर्ष।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह,कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा,कॉन्स्टेबल सुनील आगरी,कॉन्स्टेबल रविंद्र खाती,कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह

एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने कहा कि “जनपद में पशुओं के प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता, अमानवीय कृत्य या घृणित अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त और त्वरित कार्रवाई करती रहेगी।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *