भा.ज.यु.मो., पी.एम.मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 300 यूनिट रक्त दान करेगा, जानिए किसे और कैसे मिलेगा फायदा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े में 17सितंबर को नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं में भारतीय जनता युवा मोर्चा(भा.ज.यू.मो.)के लोग 300 यूनिट रक्तदान करने की तैयारी कर रहे हैं।
नैनीताल क्लब में मंगलवार हुई बैठक में ए.बी.वी.पी.और भा.ज.यु.मो.समेत अन्य संबंधित संगठनों के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश रजवार ने की। बैठक में 17 सितंबर को प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को खास बनाने की एक कोशिश के रूप में लिया गया। ने बताया कि नैनीताल विधानसभा के नैनीताल शहर, बैतालघाट, भवाली और गरमपानी मंडल के भा.ज.यू.मो.पदाधिकारियों की बैठक कर राक्तदान शिविर को सफल बनाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि लगभग 300 यूनिट खून जमा कर जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। योगेश ने ये भी कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत देशभर में अलग अलग कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।
नैनीताल पहुंचे मोर्चे के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन में सभी युवा एकजुट होकर काम करते हैं और आदेशों का पालन करते हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल विधानसभा की जिम्मेदारी मोहित साह और उनकी टीम को दी गई है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित साह, आशु उपाध्याय और देवेंद्र बगडवाल समेत दर्जनों युवा शामिल थे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]