THDC पर हरीश का वार,बीजेपी बोली आरोप निराधार..

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM news अरशद खांन )THDC ,टिहरी हाइड्रो डिवलेपमेंट कॉर्पोरेशन को लेकर अब सियासी आरोप प्रतियारोप का दौर शुरू हो गया है ..दरहसल पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने अपने फेसबुक पर एक विडियो के जरिये केंद्र सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए है..हालांकि इन आरोपो के बीच बीजेपी नेताओ
ने भी जवाब दिया है

उत्त्तराखण्ड के पूर्व सीएम रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं… वो अक्सर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को अपने बयानों से घेरते नजर आते आते हैं.. एक बार फिर अपने फेसबुक पेज के जरिए हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर टिहरी स्थित THDC परियोजना को निजी हाथों में देने का आरोप लगाया है हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो अपलोड करके इस बारे में सरकार पर जमकर बयानी हमला किया है | रावत ने सरकार की नीतियों पर कई सवाल किये हैं |

बयान. हरीश रावत ,पूर्व सीएम उत्तराखण्ड

आरोपो में फंसी इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे महज चर्चा करार दिया है बीजेपी सांसद अजय भट्ट और सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस बात की सिर्फ अफवाह बताई कर ये कहा कि इस तरह की बाते कर रहें है उसे सही जानकारी जुटा लेनी चाहिए |

बयान. अजय भट्ट, भाजपा सांसद, नैनीताल
हालांकि हरीश रावत के इन आरोपो के खिलाफ तमाम बड़े बीजेपी नेता लामबंद नजर आते हैं बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी हरीश रावत के आरोपो को पूरी तरह से नकार दिया है ..

बयान. तीरथ सिंह रावत , बीजेपी सांसद,
पूर्वमुख्यमंत्री हरीश रावत मौका मिलते ही केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनो पर निशाना साधते रहते हैं.. हालांकि THDC के निजीकरण को लेकर जो आरोप हरीश रावत ने लगाए हैं बीजेपी हालफिलहाल उनको आधारहीन मान रही है ..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page