आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन धनतेरस के दिन ही राजस्थान के सीकर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई कि दर्जनों लोग मातम में डूब गए. दरअसल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक बस पुलिया से टकरा गई. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दोपहर 2 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई बस
घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ. बताया गया कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
बस के साइड का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त
पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस के साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया. टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
बताया गया कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में एक दर्जन की स्थिति गंभीर बनी है।
सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया जहां एक दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर होने पर सीकर रेफर किया गया तो वहीं और गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी. इसी दौरान पुलिया से टकरा गई।
कल्याण अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि आज लक्ष्मणगढ़ में बस का एक्सीडेंट हुआ था. उसमें से भी रिपोर्ट के अनुसार सात मौत लक्ष्मणगढ़ में हुई है. 7 डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है. सीकर में 37 घायलों को लाया गया. उनमें से 2 की तो डेड बॉडी आई थी और 3 मरीज की ट्रीटमेंट के दौरान डेथ हो गई।
साथ ही गंभीर मरीज को अपने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकी लगभग 22 मरीज का ट्रीटमेंट सीकर में किया जा रहा है. हमारी टीम पूरी लगी हुई है. 12 लोगों की मौत हुई है जिनमें सात की डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है. वहीं पांच की कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी है. सात गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।
सूचना मिलने पर सीकर सांसद अमराराम, कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा घटना बेहद दुखद और अत्यंत हृदयविदारक
सीकर हादसे के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
मृतकों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार की मुआवजा राशि
सीकर हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों को सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सीकर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों की कुशल क्षेम पहुंची तो वहीं उन्होंने जिले में हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जल्दी कार्य योजना बनाने की बात कही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]