हैरतअंगेज़… भारतीय क्रिकेट टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 36 रन पर सिमटी कप्तान कोहली समेत पूरी टीम..

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली 19.DECEMBER 2020 GKM NEWS भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की सबसे मज़बूत टीमों में गिनी जाती है..लेकिन टेस्ट मैच की इस हार ने हर भारतवासियों का दिल तोड़ दिया .. क्रिकेट के चाहने वालो के चेहरों पर मायूसी साफ़ दिख रही है.इतना ही नही लोगो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी गुस्सा देखने को मिल रहा है.. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी बुरी तरह से चरमरा गई है.

कप्तान कोहली समेत भारत के 6 खिलाड़ी 19 रनों पर आउट हो चुके थे और 31 रन पर 9 खिलाड़ी आउट हो गए थे वही मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हो गए और भारत का कुल स्कोर सिर्फ 36 रन है. एडिलेड में पिंक बॉल से हो रहे इस टेस्ट मैच में गेंदबाजों ने अपना जबरदस्त दबदबा बनाया है. 

भारत का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 42 रनों का है. 1974 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खिलाफ टीम इंडिया ने ये स्कोर बनाया था. वही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. साल 1955 में हुए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रन बनाए थे.  न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका के नाम टेस्ट मैचों में सबसे कम रनों का स्कोर चार बार है. दो बार ये टीम 30-30 रन पर आउट हो चुकी है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 35 और 36 रनों पर भी आउट हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ये स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ वही एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये स्कोर बनाया.. वहीं ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 36 है. इसके बाद ये स्कोर 42 है.

दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही थी. हालांकि ये मैच काफी पहले खेले गए थे. इनमें से एक मैच सिडनी में साल 1888 में वही एक मैच साल 1902 में बर्मिंघनघम में खेला गया था ..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page