अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची गर्भवती महिला.. सबके सामने बोली मुझें बचा लों सर.. नहीं तो मेरे हाथ से मर जायगा मेरा बच्चा…

ख़बर शेयर करें

Obra Aurangabad Bihar… बिहार के औरंगाबाद ज़िलें के ओबरा में कल शनिवार कों अजीब मामला सामने आया जब एक गर्भवाली महिला अचानक ओबरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से मदद की अपील करती रही पीड़ित गर्भवती महिला का कहना था कि कोई मेरी मदद करो, मुझें बचा लों नहीं तो मेरे हाथ से हीेे मेरे गर्भ में पल रहें मेरे बच्चे की जान चली जाएगी.

ऐसी हालत में अस्पताल पहुंची महिला, कों देखकर मौजूद डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी भी हैरत में पड़ गए. डॉक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराइ..

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि शनिवार को एक गर्भवती महिला कों अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. हैरानगी कि बात यह है कि जैसे ही महिला प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची तो अस्पताल वालों कों ज़ब पता चला कि गर्भवती महिला कोरोना पॉज़िटिव है तो सभी प्राइवेट अस्पतालों ने महिला का प्रसव कराने से साफ इंकार कर दिया. चारों तरफ से मनाही के बाद परिवार परेशानी में पड़ गया उन्हें उम्मीद की कोई किरण नज़र नहीं आई.. काफी परेशानी के बाद परिवार के लोग महिला कों ओबरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लें आए. सुबह से हर तरफ से मनाही के बाद धक्के खा कर और रास्ते में आते वक़्त महिला की हालत लगातार ख़राब होती जा रही थीं. रास्ते भर उम्मीद की आस में गर्भवती महिला ने सामुदायिक केंद्र पहुंचकर अपनी जान की गुहार लगाने लगी.

उधर फ़र्ज़ और इंसानियत दिखाते हुए सामुदायिक केंद्र के डॉक्टर्स ने सब कुछ जानते हुए भी महिला का प्रसव कराया. डॉक्टर विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव सुरक्षित हुआ है माँ और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं. वही स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर का कहना है कि महिला कोरोना पॉज़िटिव है लेकिन नवजात की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page