SSP मीणा की सख्ती असर,3 पर गैंगस्टर_ 74 के खिलाफ गुंडा एक्ट,14 लाख जब्त

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – हल्द्वानी : SSP प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का सख़्ती से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा हरबन्स सिंह एसपी क्राईम/टै्रफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस के सर्किल/थानों मे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 74 अभियुक्तों के विरूद्व गुण्डा अधिनियम तथा 03 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी गयी है।

इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों मे चैकिंग के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 878 लीटर (98 पेटी) अवैध देशी शराब, 148 लीटर (28 पेटी) विदेशी तथा 1,725 लीटर कच्ची शराब बरामद चेकिंग के दौरान 14 लाख रूपये कैश जब्त किया गया है।

फर्जी कंपनियां खोल कर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले अरविंद पंत, संतोष पंत व आनंद सिंह मेहरा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस गिरोह का सरगना अरविंद पंत है।

दरअसल पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी में एक सुसंगठित गिरोह काम कर रहा था। जिसका सरगना बिठौरिया की सोल्जर्स कालोनी में रहने वाला अरविंद पंत बताया गया है।इसके अलावा इस गिरोह में गायत्री नगर में रहने वाला संतोष पंत व जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहने वाला आनंद सिंह मेहरा इस गिरोह के सदस्य बताए गए हैं।

इनका मुख्य उद्देश्य आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये विभिन्न फर्जी कम्पनियां खोलकर आम जनता से धोखाधड़ी से उसमे इन्वेस्टमैन्ट का लालच देकर लोगों की आरडी, एफडी व बचत खाते खुलवाकर उनमें उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई को जमा कराकर उस धनराशि को धोखाधड़ी से हड़पकर आम जनता के साथ ठगी कर करना है।


एसएसपी पीएन मीणा की संस्तुति पर जिलाधिकारी वंदना ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ आर्थिक अपराध के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

आज की कार्यवाही में

▪️काठगोदाम क्षेत्र में 02 अभियुक्तों को क्रमशः 04 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।▪️हल्द्वानी क्षेत्र में 01 अभियुक्त को क्रमशः 10 पेटी दबंग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।▪️बनभूलपुरा क्षेत्र में 01 अभियुक्त को 05 इन्जैक्शन Buprenorphine व 05 इंजैक्शन Avil कुल 10 नशीले इन्जैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page