नैनीताल में उड़ते पानी के साथ पत्थर,गहराया पेयजल संकट

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में पेयजल की पाइप लाइन रिपेयर करने के दौरान जोड़ दोबारा खुल गया और पानी फोर्स से हवा में उड़ने लगा। इसका वीडियो बन गया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। चार दिनों तक पानी नहीं आने के बाद अब पांचवे दिन भी पानी आने की उम्मीद कम ही है।


नैनीताल में मल्लीताल स्थित फ्लैट्स मैदान में गड्ढा खोद रही एक जे.सी.बी.मशीन के पंजे की चोट में आने से पाहदी पर स्थित सनु व्यू की पेयजल सप्लाई लाइन टूट गई। लगभग 2000 की आबादी को पानी सप्लाई करने वाली लाइन बीती 20 जून को टूटी थी। तभी से जल संस्थान और पेयजल विभाग लाइन को रिपेयर करने में जुटा था।

दरअसल फ्लैट्स मैदान के एक कोने में बॉक्सिंग रिंग बनाने का कार्य शुरू हुआ था। यहां फील्ड किनारे कॉलम खोदने के लिए लगी जे.सी.बी.मशीन के गड्ढा खोदते ही वहां बिछी पेयजल लाइन टूट गई। पानी हाई प्रेशर तूफानीफुआरे की तरह आसमान में उड़ने लगा। फुंआरे का पानी पंत पार्क में पहुंच गया था।

पाइप से पहले साफ और फिर गहरे भूरे रंग का जंक लगा हुआ पानी भी निकला था। जल संस्थान के जे.ई.अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और लाइन जोड़ने का काम शुरू हुआ। तभी से लगातार काम जारी था और शनिवार देरशाम केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा कहा गया कि रात तक काम हो जाएगा और रविवार सवेरे सप्लाई शुरू हो जाएगी।

आज सवेरे सप्लाई शुरू होते ही 12 इंच की पाइपलाइन दूसरी जगह से टूट गई। अब एक बार फिर से इसे जोड़ने का काम शुरू होने की उम्मीद है और लगातार चार दिनों तक पानी नहीं आने के बाद आज पांचवे दिन भी पानी आने की उम्मीद कम ही दिख रही है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page