चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान_Video


उत्तराखंड – बीती देर रात हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में जयपुरिया स्कूल के पास हुई, जहां कार में लगी आग कुछ ही देर में इतनी भयावह हो गई कि वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार में लगे सीएनजी सिलेंडर को फटने से बचा लिया।
घटना तब हुई जब हरियाणा के कुछ यात्री हरिद्वार की ओर जा रहे थे। अचानक कार में आग लगने से वाहन में सवार लोगों को तुरंत बाहर कूदना पड़ा। आग इतनी तेजी से फैली कि कार कुछ ही मिनटों में आग के गोले में तब्दील हो गई। इस दौरान हाईवे पर मौजूद राहगीरों ने भी यात्रियों की मदद की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल टीम ने बचाया बड़ा हादसा
रुड़की फायर स्टेशन को सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान मुख्य चुनौती कार में लगा सीएनजी सिलेंडर था, जिसके फटने का खतरा बना हुआ था। अगर सिलेंडर फट जाता, तो आसपास खड़े अन्य वाहनों और लोगों को भारी नुकसान हो सकता था। हालांकि, फायर टीम की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया और सिलेंडर को सुरक्षित निकाल लिया गया।
कार पूरी तरह जलकर हुई खाक
दमकल टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन इससे पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यात्री सुरक्षित निकल गए, लेकिन वाहन को बचाया नहीं जा सका। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
आग लगने का कारण अभी अज्ञात
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या सीएनजी सिलेंडर में लीकेज के कारण ऐसा हुआ होगा। हालांकि, अधिकारी घटना की पूरी जांच कर रहे हैं।
इस घटना से एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं कि सीएनजी फिटेड वाहनों में सुरक्षा मानकों का कितना ध्यान रखा जाता है। अक्सर ऐसे हादसों में सिलेंडर के फटने का खतरा बना रहता है, जिससे बड़ी तबाही हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और नियमित वाहन जांच कराने की सलाह दी है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com