STF के हत्थे चढ़ा लालपुर का तस्कर,42 लाख की हेरोइन बरामद हुई है..

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर और कोतवाली किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान संतोख सिंह (40 वर्ष), निवासी लालपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन बरेली से लाकर ऊधम सिंह नगर में ऊंचे दामों पर बेचता था। एसटीएफ को पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों के बारे में भी अहम जानकारियां मिली हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप ने किया, जिसमें STF और किच्छा पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।
बरामदगी का ब्यौरा (जनवरी 2025 से अब तक – एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट)
- चरस: 11.981 किलो
- हेरोइन: 1.356 किलो
- एमडीएमए: 7.41 ग्राम
- अफीम: 2.513 किलो
एसटीएफ अपील:
जनता से अपील की गई है कि नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी STF या नजदीकी पुलिस थाने को दें। संपर्क करें:
📞 0135-2656202, 📱 9412029536
एसटीएफ का “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान पूरी सख्ती से जारी है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट – अतिक्रमण और मंदिरों पर चढ़ावे के दुरुपयोग मामले में DM से रिपोर्ट तलब
STF के हत्थे चढ़ा लालपुर का तस्कर,42 लाख की हेरोइन बरामद हुई है..
हल्द्वानी : गड्ढों में भाजपा का झंडा गाड़कर अनोखा विरोध प्रदर्शन..
हल्द्वानी : यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर की धमकी..
UKSSSC पेपर लीक मामला : शुरुआती जांच में सामने आयी ये बात..