States’ Startup Ecosystem Ranking 2025: उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप ‘लीडर’ का दर्जा..

ख़बर शेयर करें

देहरादून।
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking 2025 के पाँचवें संस्करण में उत्तराखण्ड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मजबूत और प्रभावी स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए राज्य को ‘लीडर’ श्रेणी में स्थान दिया गया है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग को प्रशंसा पत्र (Certificate of Appreciation) प्रदान किया गया।

स्टार्टअप नीति की सफलता का प्रमाण

यह सम्मान उत्तराखण्ड की दूरदर्शी स्टार्टअप नीति और सरकार द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों की पुष्टि करता है। राज्य में नवाचार को प्रोत्साहन, उद्यमिता के अवसर, निवेश-अनुकूल वातावरण और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बनाई गई नीतियों ने सकारात्मक परिणाम दिए हैं। आज उत्तराखण्ड का स्टार्टअप मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर सराहना पा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी बोले – सामूहिक प्रयासों की जीत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। उन्होंने युवाओं की नवाचार क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग दे रही है। मुख्यमंत्री ने यह सम्मान प्रदेशवासियों, उद्यमियों और स्टार्टअप समुदाय को समर्पित करते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।

राष्ट्रीय पहचान, निवेश को नई रफ्तार

उत्तराखण्ड को ‘लीडर’ के रूप में मिली यह मान्यता न केवल राज्य की साख को मजबूत करती है, बल्कि निवेश आकर्षण और रोजगार सृजन की दिशा में भी नए अवसर खोलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि प्रदेश को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है और अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरक मॉडल बनेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *