हल्द्वानी – आज नैनीताल पुलिस में नियुक्त 04 पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में प्रहलाद नारायण मीणा, एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है-
गोविन्द सिंह मेहता उपनिरीक्षक एम० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।
महेश राम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक ना०पु० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।
धाम सिंह पांगती, उपनिरीक्षक ना०पु० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।
सुरेश सिंह, हेड कानि० स०पु० (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)।
कार्यक्रम की शुरुआत अभिनव कुमार, डीजीपी सर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई। तत्पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।
एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनुकरणीय हैं।
आपके जीवन की दूसरी पारी शुरू होने जा रही है। स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।
एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह के दौरान प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह, एसपी सिटी नैनीताल, सुमित पांडे, सीओ, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल सहित हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]