हल्द्वानी में यारसा गम्बू के साथ पकड़े गए तस्कर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में लाखों की यारसा गम्बू(कीड़ा जड़ी) के साथ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सुबोध कुमार पुत्र स्व. रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून 24 वर्ष स्थाई निवासी ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान के कब्जे से क्रमशः 624 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) तथा आरोपी भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ थाना कपकोट बागेश्वर उम्र- 36 के कब्जे से क्रमशः 158 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) बरामद कर न्यू हल्द्वानी क्लब काठगोदाम की ओर नैनीताल रोड़ से गिरफ्तार किया गया। वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्त सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून 24 वर्ष स्थाई निवासी ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान, के कब्जे से क्रमशः 624 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) तथा अभियुक्त भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ थाना कपकोट बागेश्वर उम्र- 36 के कब्जे से क्रमशः 158 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) बरामद कर न्यू हल्द्वानी क्लब काठगोदाम की ओर नैनीताल रोड़ से गिरफ्तार किया गया।


दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 322/23 धारा 26 वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया उक्त कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस टीम

1- महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला
2- कांस्टेबल प्रकाश बडाल
3- कॉन्स्टेबल संजीव राज

एसओजी टीम 

1- हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला
2- हेड कांस्टेबल कुंदन कठायत
3- कांस्टेबल भानु प्रताप
4- कांस्टेबल अशोक रावत

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page