इंस्पिरेशन : दुबई से ब्रॉन्ज लेकर लौटी शिवांगी, पैरा बैडमिंटन में भारत की नई पहचान

ख़बर शेयर करें

एशियन यूथ पैरा गेम्स में शिवांगी ने जीता ब्रॉन्ज,हल्द्वानी की बेटी ने बढ़ाया मान

हल्द्वानी/काठगोदाम

हल्द्वानी के लिए यह गर्व का क्षण है। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम की छात्रा और उभरती पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शिवांगी पांडेय ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 07 से 14 दिसंबर 2025 तक दुबई में आयोजित हुई थी।

एशिया के कई शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में शिवांगी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सफलता हासिल की। प्रतियोगिता के बाद जब शिवांगी हल्द्वानी लौटीं, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं।

शिवांगी पांडेय इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियाँ अपने नाम कर चुकी हैं।

जुलाई 2025 में युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

सितंबर 2025, लखनऊ में आयोजित यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में

सिंगल्स में स्वर्ण पदक

मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक
खेलो इंडिया गेम्स, दिल्ली में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक

इन लगातार सफलताओं ने शिवांगी को उत्तराखंड की उभरती हुई और देश की भरोसेमंद पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है।

शिवांगी की इस उपलब्धि पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल परिवार ने खुशी जाहिर की। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती गीतिका बल्यूटिया, प्राचार्य अनुराग माथुर, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ ने शिवांगी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि शिवांगी की सफलता यह साबित करती है कि कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिवांगी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

शिवांगी पांडेय की यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और भारत की बढ़ती खेल क्षमता का मजबूत प्रमाण भी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *