एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ बेहद शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शंकर मिश्रा को आज दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी. इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था. लेकिन इस मामले में रिपोर्ट 4 जनवरी 2023 को दर्ज हुई थी.
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी की सुबह मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. पुलिस उसे दिल्ली लेकर आ रही है. यहां उसे लोकल कोर्ट में पेश किया जाएगा. शंकर मिश्रा मुंबई का रहने वाला है. 4 जनवरी को खबर आई थी कि एयर इंडिया की फ़्लाइट में नशे की हालत में उसने एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए शंकर मिश्रा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. दिल्ली पुलिस मुंबई और बेंगलुरु में लगातार छापेमारी कर रही थी. केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था. इंडिया टुडे को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि 3 जनवरी को शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु की मिली थी. 3 जनवरी को उसने बेंगलुरु में अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था.आरोपी बेंगलुरु में में ट्रैवल के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर रहा था.
बेंगलुरु में ऑफिस से जहां भी जाता था, उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई. जिस रूट से वो बेंगलुरु के अपने ऑफिस पहुंचता था उस रूट को फॉलो किया गया. 6 जनवरी की देर रात शंकर मिश्रा की लोकेशन मैसूर में मिली. लेकिन जब तक दिल्ली पुलिस वहां पहुंचती वो टैक्सी से उतरकर जा चुका था. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की तो उसकी लीड मिली. जहां से गिरफ्तारी हुई, आरोपी उस जगह भी पहले कई बार रुक चुका था.
इससे पहले शंकर मिश्रा को अमेरिकी फायनेंस कंपनी वेल्स फार्गो ने नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी में वो इंडिया चैप्टर का वाइस प्रेसिडेंट था. वहीं एयर इंडिया ने उस पर 30 दिन तक प्रतिबंध लगाया था. दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया के पायलट सहित 8 क्रू मेंबर को समन किया था.
ये घटना 26 नवंबर की है. बुजुर्ग महिला एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. दोपहर के खाने के बाद बत्ती बंद होने पर आरोपी उनकी सीट पर आया. अपने पैंट की ज़िप खोली और पेशाब कर दिया. बताया जाता है कि पेशाब करने के काफी देर बाद भी वो व्यक्ति वहीं पर खड़ा रहा. घटना के बाद उसे आस-पास के लोगों ने पकड़कर हटाया. महिला ने आरोपी के साथ-साथ क्रू मेंबर्स के खिलाफ भी शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था कि क्रू मेंबर्स असंवेदनशील थे.
मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर किया था. उसके खिलाफ IPC की धारा 354 (अपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करना), 509 (महिला की गरिमा भंग करना), 510 (नशे में धुत व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार) के तहत केस दर्ज किया गया.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]