शर्मनाक : ( मप्र ) मास्क नही पहनने पर पुलिस ने महिला कों बाल पकड़ कर घसीटा.. किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग… वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें

सागर मध्य प्रदेश : कोरोना काल में देश भर से जहाँ डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है तों उधर लापरवाही की भी खबरें प्रतिदिन सामने आ रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सागर ज़िलें की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हों रही है जिसमें एक महिला कों मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने लात घूसों से पीटा इतना ही नहीं वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी कैसे महिला कों उसके बाल पकड़ कर घसीट रहा है..

हैरानगी की बात यह है कि साथ खड़े पुलिस वाले भी महिला कों नहीं बचा रहें हैं..पुलिस कर्मी लगातार बेरहमी से महिला कों पीट दिख रहा है. हद तों तब हों गई जब पुलिस वाले ने महिला कों गाड़ी से खींचने की कोशिश की.महिला पुलिस भी पीड़िता के साथ बतमीज़ी करती दिख रही है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के सगार ज़िलें का है.

जों गाँधी चौक के पास का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ बाज़ार से समान खरीदने आई थी. महिला ने मास्क नहीं पहना था. उसकी बेटी अपने दुपट्टे से मुँह ढंका हुआ था.इसी बीच पुलिस वाले ने महिला कों रोका और उसके साथ मारपीट की. बड़ी बेरहमी से महिला कों पीटा.

महिला बार बार पुलिस से रेहम की भीख मांगती रही लेकिन बेरहम पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा. इतना ही नहीं महिला कों पीटने के बाद पुलिस वाले महिला कों ज़बरदस्ती पुलिस वेन में बैठा ने लगे और थाने लें जाने लगे. जिसपर महिला पुलिस कों रोकने लगी.

उधर पीड़ित महिला की बेटी ने अपनी माँ की बचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस नहीं मानी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस महिला कों कैसे बेदर्दी से पीट रही है. पुलिस कैसे महिला कों घसीट रही है. वहां खड़े कई पुलिस वाले वहां मौजूद थे लेकिन सब खामोश खड़े रहें.. किसी ने महिला कों पुलिस से नहीं बचाया..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page