शर्मनाक: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टर्स से माँ के इलाज के लिए गुहार लगाता रहा सीआरपीएफ का जवान.. बेटे के सामने माँ ने तोड़ा दम…

ख़बर शेयर करें

Gwalior Madhya Pradesh : कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने लोगों के दिलों में लगातार ख़ौफ़ पैदा कर रहें हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर में मुताबिक ग्वालियर के एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के अभाव में एक महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के बेटे ने अस्पताल के डॉक्टर से जाँच कों कहा लेकिन ना तो कोई डॉक्टर इलाज कों आया और ना ही किसी ने यह बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन कहा मिलेगी. जिसके बाद बेटे के सामने उसकी माँ ने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम नवल सिंह है जो सीआरपीएफ का जवान है और ज़िलें के मानपुरा का रहने वाला है.उसकी पोस्टिंग गुवाहटी में हुई है. पोस्टिंग के दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी माँ की तबियत ठीक नहीं है इसलिए जवान छुट्टी लेकर घर वापस आया. रात में उसकी माँ चंदादेवी की अचानक तबियत ख़राब हों गई.

उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो नवल सिंह माँ कों लेकर बिरला अस्पताल पहुंचे जहाँ पर जेएएच लें जाने कों बोला. वह माँ कों लेकर वहां से सीधे स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ माँ की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव नहीं आई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें इलाज देने से मना कर दिया. लेकिन अस्पताल में किसी ने उन्हें यह नहीं बताया कि माँ कों डिस्पेंसरी लें जाओ.माँ की तबियत बिगड़ने पर बेटा नवल सिंह कई घंटे तक माँ के इलाज के लिए डॉक्टर से गुहार लगाता रहा लेकिन किसी डॉक्टर ने उसकी कोई बात नहीं सुनी.

ना ही कोई डॉक्टर बाहर आया थकहार कर उन्होंने खुद एंबुलेंस किराये पर की और माँ कों दूसरे अस्पताल लें गए लेकिन माँ ने रास्ते में दम तोड़ दिया. नवल सिंह ने बताया कि माँ और छोटा भाई 19 अप्रैल कों ज़िला अस्पताल आये थे और कोरोना की जाँच कराई लेकिन उनके पास मोबाइल पर कोई sms आया ना ही रिपोर्ट के बारे में कुछ बताया. जब शनिवार कों वह अस्पताल पहुंचे कों किसी ने ना कोई रिपोर्ट दी और ना ही कोई जानकारी दी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page