हल्द्वानी में निजी पेयजल टैंकरों की दरें निर्धारित,देखें_घरेलू और व्यवसायिक रेट..


हल्द्वानी : गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप और जल संकट के बीच हल्द्वानी शहर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने हेतु जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में पेयजल आपूर्ति हेतु निजी टैंकरों की दरें निर्धारित कर दी गई हैं।

अब 3000 से 5000 लीटर क्षमता वाले पेयजल टैंकर की दर घरेलू उपयोग के लिए ₹500 तथा व्यवसायिक उपयोग के लिए ₹600 प्रति टैंकर निर्धारित की गई है।
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी वंदना द्वारा एक समिति का गठन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं अधिशासी अभियंता नलकूप को नामित किया गया।

समिति की अध्यक्षता में निजी टैंकर स्वामियों के साथ एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल की उपलब्धता, आपूर्ति लागत, दूरी और अन्य कारकों पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से दर निर्धारण का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि ये दरें उन टैंकरों पर लागू होंगी जो सार्वजनिक या प्राकृतिक जल स्रोतों जैसे नदियों, नहरों, नौलों, नलकूपों आदि से जल लेकर नागरिकों तक पहुंचा रहे हैं। समिति ने यह सुनिश्चित किया कि दरें आम जनता के लिए व्यावहारिक हों और जल आपूर्ति में किसी प्रकार की अनियमितता न हो।
बैठक में कई प्रमुख टैंकर स्वामी उपस्थित थे, जिनमें मै. बसंत ट्रेडर्स (गौलापार), दिनेश सिंह बोहरा (चोरगलिया), योगेन्द्र सिंह, मधु रावत (नवाड़खेड़ा), मै. जांगी इंटरप्राइजेज (चोरगलिया), गोविन्द बल्लभ जांगी एवं बीरपाल कश्यप शामिल थे। इन सभी ने जल संकट के इस समय में प्रशासन द्वारा तय की गई दरों को स्वीकार करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रशासन द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी निजी टैंकर स्वामी इन निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल नहीं करेगा। यदि किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत पाई जाती है, तो संबंधित टैंकर स्वामी पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com