Nainital : पत्नी और पिता के हत्यारे गिरफ्तार ,दो हत्याकांडों का सनसनीखेज खुलासा

हल्द्वानी/ नैनीताल पुलिस ने दो सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें पत्नी की हत्यारे पति और बुजुर्ग पिता की हत्यारे दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी डॉ. मन्जूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में हुई आपराधिक घटनाओं के त्वरित खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामनगर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग हत्या की वारदातों का पेशेवर अंदाज में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहला मामला – पत्नी की गला दबाकर हत्या
11 नवंबर को सुनीता देवी निवासी बिजनौर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी। इस आधार पर FIR संख्या 399/25, धारा 103(1) BNS दर्ज की गई।
पुलिस टीम ने तत्काल सुरागरसी कर आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि अवैध संबंधों के शक और विवाद के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी:
अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी कैलाशो रानी बावला, सूरज मेडिकल के पास, छतरी चौराहा, काशीपुर (उधम सिंह नगर)
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार
का. नि. महेन्द्र प्रसाद,उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार,का. शुभम शर्मा
दूसरा मामला – जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या_ दोनों भाई निकले हत्यारे
13 नवंबर को रियाज़ पुत्र सलीम अली निवासी फौजी कॉलोनी, रामनगर ने तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर की रात अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता सलीम की सिर पर वार कर हत्या कर दी। इस पर FIR संख्या 401/25, धारा 103(1) BNS दर्ज की गई।
प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में गठित टीम ने गहन जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए पाया कि हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र
नईम पुत्र सलीम, नाजिम पुत्र सलीम।
दोनों निवासी ग्राम महेशपुर, थाना भगतपुर टांडा, मुरादाबाद (उ.प्र.)
को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
दो हत्याओं की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार, व.उ.नि. मोहम्मद यूनुस,व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद, उ.नि. तारा राणा, उ.नि. सोमेन्द्र सिंह, एचसी तालिब हुसैन,का. महबूब आलम


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




राशन घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा_ आपूर्ति कमिश्नर ने कैसे माफ कर दिया..?
Nainital : पत्नी और पिता के हत्यारे गिरफ्तार ,दो हत्याकांडों का सनसनीखेज खुलासा
ग्लोबल एक्शन – दुबई में छुपा था गैंगेस्टर जगदीश पुनेठा, उत्तराखंड पुलिस उठा लाई..
NDA की ऐतिहासिक जीत पर सांसद अजय भट्ट ने कही ये बड़ी बात..
उच्च न्यायालय में जीवनदान,44 यूनिट रक्त संग्रहित..