उत्तराखंड में सनसनीखेज हत्याकांड : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान..


उत्तराखंड में रिश्तो को तार तार कर देने वाला सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। अभी लोगों के ज़ेहन से मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी की कहानी धूमिल भी नहीं हुई थी कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा तहसील के मल्ली देवरिया की गांव में ऐसे ही एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। यहां महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की गला दबा कर हत्या की और बाद में शव को कंधों पर लादकर गेंहू के खेत में डंप कर दिया। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्ली देवरिया निवासी हरीश 15 मार्च की रात से लापता था। 17 मार्च को घर के पास गेहूं के खेत में उसका शव बरामद हुआ था। इसी दिन मृतक की पत्नी पारूल ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट किच्छा कोतवाली में दर्ज कराई थी।
कल मृतक हरीश के भाई शंकर ने कोतवाली में हरीश के पत्नी पारूल और उसके प्रेमी पुलभट्टा के सिरौली कलां के वार्ड नंबर 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के पास निवासी ठेकेदार रईस अहमद उर्फ बाबू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात किसी को नहीं बताई थी। रईस अहमद उर्फ बाबू का भाई के घर काफी आना-जाना था। रईस अहमद और पारुल के बीच अवैध संबंध हैं। 15 मार्च की रात उन्होंने रईस को अपने भाई के घर जाते देखा था।
बृहस्पतिवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने मीडिया को बताया कि बुधवार को वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया में पारूल के घर पर दबिश दी गई थी। कमरे से पारूल और मो. रईस उर्फ बाबू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने आपस में प्रेम प्रसंग होने और हरीश की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पारूल ने बताया था कि हरीश आए दिन उससे मारपीट करता था। हरीश से छुटकारा पाने के लिए उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया था। यहां पर रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़े थे और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया था। हरीश की मौत होने के बाद रईस शव को कंधे में लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंककर चला गया था।
एसपी क्राइम ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तकिए के साथ ही दोनों अभियुक्तों के मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
परिजनों से नाराजगी मोल लेकर हरीश ने पारूल से विवाह किया था। हरीश को इस बात का इल्म तक नहीं हुआ कि उसकी पत्नी की एक और प्रेम कहानी उसके लिए जानलेवा साबित होगी। बताया गया है कि जिस वक्त हरीश की हत्या की गई वह उस समय शराब के नशे में सो रहा था।
जानकारी के अनुसार इंटर तक पढ़ी लिखी पारूल का घर हरीश के घर के पास है। घर से आते-जाते हुए पारूल का हरीश के प्रेम संबंध हो गया था। पारूल के कहने पर हरीश ने परिजनों की मर्जी के बिना गांव के मंदिर में 2016 में प्रेम विवाह कर लिया था। शादी का इतना विरोध था कि हरीश के परिवार को कोई सदस्य शादी में शामिल नहीं हुआ था। शादी के दो साल बाद बेटे का जन्म हुआ था। कुछ साल पहले तक हरीश सिरौली निवासी राजमिस्त्री रईस उर्फ बाबू के साथ दिहाड़ी का काम करता था।
पारुल सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती थी। तीन साल पहले बाबू का जब हरीश के घर आना जाना बढ़ा तो उसकी पारूल से नजदीकियां हो गई थी। दोनों के घर में बाबू का हस्तक्षेप शुरु हो गया था। बाबू ने 50 हजार रुपये का लोन लेकर पारुल को मकान बनवाने के लिए भी दिए। वह समय-समय पर पारूल को आर्थिक मदद करता था।
हरीश ने झोपड़ी तोड़कर मकान बनवाना शुरू किया तो दोनों लालपुर में बाबू के मकान में किराये पर रहने लगे थे। यहां पर हरीश को बाबू और पारुल के अवैध संबधों का पता लगा तो घर पर झगड़ा बढ़ गया। मकान बनने पर दोनों फिर मल्ली देवरिया रहने आ गए थे। एसपी क्राइम ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते हत्या की गई।
पारुल व बाबू के प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव में काफी लोगों को थी। बाबू पारुल व उसके पुत्र करन को साथ लेकर नैनीताल घुमाने अक्सर ले जाता था। बताया जा रहा है कि 31 दिसम्बर को भी दोनों घूमने के लिये नैनीताल गये थे। यहां पर दोनों एक होटल में रुके थे। बताया जा रहा है कि अक्सर बाबू रुद्रपुर से डयूटी से लौट रही पारुल को लेकर घूमने जाता रहता था।
हरीश का शव बरामद होने पर जब उसके घर पर लोग एकत्रित होने लगे तो पारूल इतना रोई कि सबका की भावनाएं उसके पक्ष में हो गई।
इस सनसनीखेज हत्यकांड का खुलास करने में प्रभारी कोतवाली किच्छा प्रशिक्षु (आई.पी.एस) निशा यादव, इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार, एसआई सुरेन्द्र रिंगवाल, हेमचन्द्र तिवारी, राजेन्द्र पन्त, जगदीश सिंह, किशोर कुमार,मनोज कुमार, नवीन भटट, रेखा आर्या, विरेन्द्र रावत शामिल रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com