हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात : घर में घुसकर लड़की को मारी गोली, हमलावर फरार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में सनसनीखेज़ वारदात हुई है यहां एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उस पर फायर झोक दिया,गोली लगने के बाद गम्भीर अवस्था मे अस्पताल ले जाई गयी जहां युवती की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है उपचार जारी है। वहीं आरोपी हमलावर अभी तक फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की है जहां 20 साल की मीनाक्षी नाम की लड़की अपने किराए के घर में मौजूद थी। तभी वहां पहुंचे अतुल नाम के एक युवक ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया। लहूलुहान हालत में युवती को सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला लड़की और लड़के के बीच प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, मीनाक्षी और अतुल दोनों बिजनौर जिले के रहने वाले है और सिडकुल की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। हालांकि युवक ने लड़की को गोली क्यों मारी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। उधर अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। गम्भीर रूप से घायल युवती की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में रेफर किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page