इंस्पिरेशन् में सुरों ने बांधा समां : दक्ष कार्की बने ‘वॉइस ऑफ आई.पी.एस.’

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी इंस्पिरेशन स्कूल में बुधवार को संगीत महोत्सव वॉइस ऑफ आई.पी.एस.’का शानदार और भव्य आयोजन हुआ। कक्षा 6 से 12 तक के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी सुर-लय और अद्भुत मंच कला से पूरे परिसर को संगीत की मधुरता से भर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वैशाली विजय (टीवी रियलिटी शो जज), प्रभाकर जोशी (प्रख्यात गायक) तथा विद्यालय प्रबन्धन चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक डॉ. दीपक बल्यूटिया, वप्रधानाचार्य अनुराग माथुर द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

दो वर्गों में प्रतियोगिता, तीन श्रेणियों की सुर-प्रतिस्पर्धा

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो वर्गों (जूनियर 6–8, सीनियर 9–12) तथा तीन श्रेणियों रेट्रो, फोक और इंग्लिश सॉन्ग में मंच दिया गया। सभी प्रस्तुतियों ने अपनी विशिष्टता और आत्मविश्वास से दर्शकों का मन मोह लिया।

जूनियर वर्ग ने ज़िंदगी एक सफर , पिया बावरी , कौन दिशा में लेके, द नाइट जैसे गीतों से समां बाँधा।

सीनियर वर्ग ने ओ दुनिया के रखवाले, लग जा गले इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा, लव यूअरसेल्फ जैसे गानों पर परफॉर्मेंस देकर समां बांध दिया

Award –

दक्ष कार्की ‘वॉइस ऑफ आई.पी.एस.’ घोषित

सुर, लय और ताल के आधार पर निर्णायकों ने विजेताओं की घोषणा की-

जूनियर वर्ग

फोक सॉन्ग – प्रगति गोयल (प्रथम), गुरनूर कौर (द्वितीय), जयादित्य जोशी (तृतीय)

इंग्लिश सॉन्ग – भव्य भट्ट (प्रथम), संस्कृति टम्टा (द्वितीय), भार्गवी भंडारी (तृतीय)

हिन्दी सॉन्ग – एंकाश साह (प्रथम), अक्षिता लोहनी (द्वितीय), वैभवी जोशी व रिद्धिमा अग्रवाल (संयुक्त तृतीय)

सीनियर वर्ग

फोक सॉन्ग -दिव्यांशी हिदवान (प्रथम), वर्षा कुमारी (द्वितीय), नैतिक तिवारी (तृतीय)
इंग्लिश सॉन्ग, अनुश्रिया अग्निहोत्री (प्रथम), लक्षिता नेगी (द्वितीय), अनुष्का केसरवानी (तृतीय)
हिन्दी सॉन्ग,दक्ष कार्की (प्रथम) दक्षिता पांडे (द्वितीय), प्रियांश भट्ट (तृतीय)

यही नहीं, कार्यक्रम में विभिन्न वाद्ययंत्रों पर संगतकार के रूप में आदित्य जोशी, स्वास्तिक गोस्वामी, चिन्मय नरियाल, वंश पाठक, शिवांश बिष्ट, रूद्र शर्मा, लक्ष्य बुढ़लाकोटी, शिवांश आर्या, नील वर्मा और भव्य भट्ट ने उत्कृष्ट सहयोग दिया।

अतिथियों ने दी प्रस्तुति, बच्चों का बढ़ाया उत्साह

मुख्य अतिथियों ने भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से सभी को मोहित किया और कहा ऐसे कार्यक्रम बच्चों की कला को निखारते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए अतिथियों, निर्णायकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।

संचालन व योगदान

कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी हिदवान, अभिनव जोशी, हिमाद्री तिवारी, कनिका पाठक, सवर्णिका बल्यूटिया और प्रियांशी बिष्ट ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत विभाग एवं स्टाफ संजय गोस्वामी, मोहित पंत, गौरव कुमार, गुंजन जोशी, मनमोहन जोशी, निशा कांडपाल, रीता राठौर, शिखा सोलोमन, रश्मि भट्ट, नीरू जोशी गोयल, रिचा वर्मा, पूजा जोशी, उर्मिल जोशी, हेमा पंत, मुकेश सागर और विजय पांडे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *