दुःखद ख़बर : उत्तराखंड का वीर जवान पेट्रोलिंग के दौरान बॉर्डर पर शहीद.

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान संदीप सिंह भंडारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना से दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का लाल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान बॉर्डर पर गस्त के दौरान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का शव दो दिन बाद उसके पैतृक गांव पहुंचेगा।

गंगोलीहाट के खेतली विकासखंड में ज्वाला गांव निवासी संदीप सिंह भंडारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 13वीं बटालियन में कार्यरत था। जिसकी तैनाती सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर थी। रविवार शाम पेट्रोलिंग के दौरान संदीप सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना संदीप सिंह के छोटे भाई भरत सिंह भंडारी को दी गई। जिसने परिजनों और ग्राम प्रधान दीपा भंडारी को घटना की जानकारी दी।


बताया जा रहा है कि शहीद जवान संदीप सिंह भंडारी की पत्नी गरिमा देहरादून में बच्चों के साथ रहती हैं। गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण वह बच्चों को लेकर गंगोलीहाट स्थित गांव आ रही थीं। वह घर पहुंची भी नहीं थीं कि उसे पति के शहीद होने की जानकारी मिली, तब से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page