BIG BREAKING:अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा.परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया बच्चेदानी निकालने का आरोप..हुई मार-पीट, विडियो वायरल..

ख़बर शेयर करें

रूड़की हरिद्वार 26.November 2020 GKM NEWS SULEMAAN KHAN रुड़की का निजी प्राइवेट अस्पताल उस समय सुर्खियों में आ गया जब अस्पताल के बाहर मरीज के तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि एक विवाहिता को उसके परिजन डिलीवरी के लिए रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आये थे.

जहां उसका उपचार चल रहा था जिसमें विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार महिला का खून का रिसाव न रुकने पर चिकित्सक उसे फिर से ऑपरेशन थियटर ले गए और परिजनों को ब्लड लाने के लिए कहा। महिला का पति और अन्य परिजन ब्लड लेकर आये। आरोप है कि इस दौरान बिना परिजनों से पूछे डॉक्टर ने महिला की बच्चेदानी निकाल दी। वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्हें इसकी भनक नही लगी जब परिजनों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने खूब हंगामा किया.

और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। वहीं अस्पताल के कर्मचारियों ने विवाहिता के परिजनों के साथ धक्का मुक्की भी करी और परिजनों का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं हंगामा होने पर कोतवाली गंगनहर की पुलिस अस्पताल पहुंची और बमुश्किल परिजनों को समझाया। परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी।

इसके बाद परिजन कोतवाली गंगनहर पहुंचे और हॉस्पिटल स्टाफ व डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल का कहना है की पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर आई है पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जाएंगे जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बाईट- पीड़िता के परिजन

बाईट- मनोज मेनवाल (प्रभारी कोतवाली गंगनहर)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page