राम बारात को लेकर हल्द्वानी में कल रूट डायवर्जन,देखिए प्लान..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर वासियों और पहाड़ आने जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। कल 3 अक्टूबर यानी बृहस्पतिवार को राम बारात शोभा यात्रा के दौरान पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है।

श्री राम बारात शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान यातायात

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 03.10.2024 को समय 14:30 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

1- अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित समस्त छोटे-बड़े वाहन अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।

2- बरेली रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- जब शोभायात्रा कालाढुंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन नवाबी रोड तिराहा /अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा / तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को आयेंगी व कालाढुंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी।

7- रामपुर रोड व बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की निजी, इंटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आई०टी०आई० तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी।

नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

■ कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा / चम्बल पुल से ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

उक्त डायवर्जन प्लान में रोडवेज और निजी बसों का डायवर्जन भी जोड़ा गया है

रोडवेज / निजी बसों का डायवर्जन

1- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से OK होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से पनचक्की होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी।

2-बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की रोडवेज की बसें होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड से डायवर्ट होकर टीपी नगर तिराहा होते हुए आई0टी0आई0 तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी। जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब समस्त रोडवेज की बसें आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से पनचक्की होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी।

3- कालाढुंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें जब शोभायात्रा कालादुगी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी।

4- रामपुर रोड व बरेली रोड सें शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की निजी, इटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आई0टी0आई0 तिराहा रामपुर रोड व होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड तक आ सकेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page