आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.
पिछले साल से ही जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बीमार सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के आधार पर 6 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी है। सत्येंद्र जैन 360 दिनों के बाद 42 दिनों के लिए जेल से बाहर निकलेंगे। जेल में गिरने के बाद सत्येंद्र जैन को कल अस्पातल में भर्ती कराया गया था।
रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी है। मेडिकल ग्राउंड पर जैन को राहत देते हुए सबसे बड़ी अदालत ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। पूर्व मंत्री बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दे सकते।
सत्येंद्र जैन पिछले साल से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। निचली से ऊपरी अदालत तक में जमानत के लिए याचिका लगा चुके सत्येंद्र जैन को अब तक राहत नहीं मिली थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर फौरी राहत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने ये भी कहा कि, वह बिना अनुमति दिल्ली से कही बाहर नहीं जा सकते और न ही मीडिया में किसी भी तरह का कोई बयान भी नहीं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि, सत्येंद्र जैन बुधवार रात को तिहाड़ जेल के बाथरुम में चक्कर आने कि वजह से गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उनकी हालत में कोई सुधार न होता देखकर उन्हें गुरुवार को एनएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया गया था.एनएनजेपी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर एनएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया गया था. पार्टी सूत्रों ने बताया था कि एलएनजेपी अस्पताल में वह आईसीयू में भर्ती हैं.
गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल प्रशासन से आए एक बयान में बताया गया था कि, जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन देर रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई और उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया .
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]