उत्तराखंड : आबकारी महकमें में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के आबकारी महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है कई जिला आबकारी अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए गए हैं। इनमें देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी गढ़वाल के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) भी बदले गए हैं। देहरादून का चार्ज इस बार कुंवर पाल सिंह को दिया गया है। आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबंद्ध चल रहे संयुक्त आयुक्त केके कांडपाल को संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल बनाया गया है। कांडपाल इसके साथ-साथ उच्च न्यायालय में आबकारी विभाग के खिलाफ मुकदमों की पैरवी का काम भी देखेंगे।

उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनिकिया को उप आबकारी आयुक्त ऊधमसिंहनगर परिक्षेत्र के साथ-साथ हाईकोर्ट में पैरवी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है।


सहायक आबकारी आयुक्त तपन कुमार पांडेय को नैनीताल प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी से हटाकर चमोली जिला आबकारी अधिकारी का चार्ज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर राजीव चौहान को अब सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में आयुक्त कार्यालय देहरादून लाया गया है।


सहायक आयुक्त नाथूराम जोशी को ऊधमसिंहनगर प्रवर्तन से ट्रांसफर कर जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

सहायक आयुक्त हरीश जोशी को आबकारी आयुक्त कार्यालय देहरादून से हटाकर प्रवर्तन दल नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक आयुक्त कैलाश चंद बिंजौला को जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। बिंजौला अब तक आबकारी आयुक्त कार्यालय देहरादून से संबंद्ध चल रहे थे।

सहायक आयुक्त प्रमोद मैठानी को हरिद्वार प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक आयुक्त राजेंद्र लाल जिला आबकारी अधिकारी चंपावत और आबकारी निरीक्षक तारा चंद पुरोहित को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून में तैनात किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page