सम्भलिए : कोरोना फिर दे रहा दस्तक.. तहसील के कर्मचारी निकले पॉजिटिव
उत्तराखंड( ऊधमसिंह नगर ) : सितारगंज तहसील में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले , 72 घण्टे के लिये तहसील बंद , पूरे जनपद से 4200 लोगो के सैंपल लिये गए।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सैंपलिंग टीम तहसील पहुंची और पेड़ के नीचे कैंप लगाकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना व तहसील के करीब 35 कर्मचारियों की रेपिड एंटीजन जांच की तो छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे स्वास्थ्य और तहसील परिसर में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की रिपोर्ट तहसीलदार को दी। संक्रमित कर्मचारियों को दफ्तर से तो नहीं भेजा गया, लेकिन कार्य अवधि के दौरान वे आधा शटर गिराकर काम करते रहे। संभावित तीसरी लहर में अगस्त के बाद सितारगंज में छह कोरोना संक्रमित निकलने का यह पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभारी गिरिजा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि संक्रमितों कि सूची तहसीलदार शुभांगी को दी गई है।
उत्तराखंड में कोरोना रह-रहकर चिंता बढ़ा रहा है। बुधवार को नए मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 26 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि, बैकलाग की एक मौत रिपोर्ट हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 142 सक्रिय मामले हैं। टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। जबकि देहरादून में सबसे अधिक 59 व नैनीताल में 21 सक्रिय मामले हैं। छह जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।
जरूरी हैं ये एहतियात
दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वे बीमार न हों।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं, खासतौर पर इमारत के भीतर या जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो।
बंद जगहों की बजाय खुली, हवादार जगह चुनें। सार्वजनिक भवन में हों तो खिड़कियां खोलें।
खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढंकें।
हाथों को बार-बार साबुन और साफ पानी से धोते रहें।
कोरोना की दोनो डोज जरूर लगवाएं, इस संबंध में दिशा-निर्देशों का पालन करें।
अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो घर पर ही रहें।
गाइडलाइन का पालन करने और टीकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]