जंगल से बाजार तक ताबड़तोड़ छापे,12 जुआरी पकड़े गए_लाखों बरामद..Video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल : दीपावली पर्व को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) द्वारा जनपदभर में अवैध गतिविधियों, खासकर जुए व सट्टेबाजी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में कालाढूंगी पुलिस, लालकुआं पुलिस व SOG की टीमों ने दो अलग-अलग छापेमार अभियानों में 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹6.67 लाख से अधिक नकद बरामद किया है।

-मामला-1: कालाढूंगी पुलिस की जंगल में दबिश

कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में :प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई
गिरफ्तार: 5 आरोपी (3 फरार)
बरामद – ₹5,66,000 नकद, 52 ताश के पत्ते, त्रिपाल
FIR – संख्या 113/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल
बेनट चरन, हेम चन्द्र तिवारी, जसवंत सिंह, नमन जोशी, प्रेम चन्द्र अग्रवाल
(फरार: कुन्दन नेगी, मोंटू, कालू व अन्य)

मामला-2: लालकुआं में SOG की छापेमारी

स्थान -बिन्दुखत्ता, बलवंत की दुकान
कार्रवाई : SOG व कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा के नेतृत्व में
गिरफ्तार: 7 आरोपी
बरामद ₹1,01,650 नकद, 52 ताश के पत्ते
FIR,मु0अ0सं0 217/25, सार्वजनिक जुआ अधिनियम

गिरफ्तार आरोपी –
संजय सिंह, विजय जोशी, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, कुवर सिंह, खड़क सिंह, कमलेश सिंह

SSP मीणा का सख्त संदेश

“जनपद में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। दीपावली पर्व के दौरान अवैध गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”

इस सफलता के पीछे पुलिस अधिकारियों की सटीक रणनीति और टीम वर्क रहा, जिससे अवैध जुए के अड्डों पर प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकी।

नैनीताल पुलिस की यह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ अपराधियों को कड़ा संदेश है कि कानून तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *