इंस्टा लव : कनाडा से रामनगर_इंजीनियरिंग छात्रा ने 12वीं पास से की शादी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के रामनगर में फिल्मी सीन हो गया। दरअसल यहां कनाडा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा नैनीताल के रामनगर पहुंची जहां उसने अपने प्रेमी से शादी रचा ली। मूल रूप से हैदराबादी छात्रा के परिजन भी खोजते हुए पहुँचे लेकिन छात्रा भी ज़िद की पक्की निकली और घरवालों के खिलाफ जाकर उसने अपने प्रेमी संग ब्याह रचा लिया।

हैदराबाद से भागकर वह रामनगर पहुंची थी। परिवार वाले हैदराबाद पुलिस के साथ पहुंचे लेकिन छात्रा बालिग होने के कारण अपनी पसंद के युवक के साथ चली गई। दोनों ने मालधन के एक मंदिर में शादी की। पुलिस ने बताया कि छात्रा की युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

कनाडा में पढ़ाई कर रही इंजीनियरिंग की छात्रा को प्रेम का ऐसा रोग लगा कि उसने रामनगर आकर 12वीं पास युवक से शादी कर ली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा के स्वजन भी हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर के मालधन गांव पहुंच गए।

बेटी के शादी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा युवक के साथ चली गई।

मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के शामलाल बिल्डिंग, बेगमपेट की रहने वाली छात्रा कीर्थना तोडेती कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष की पढ़ाई करती है। छात्रा की मां परमेश्वरी कनाडा में प्रोफेसर व पिता श्रीशैलेम भी कनाडा में ही इंजीनियर है।

कीर्थना कुछ दिनों के लिए हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। चिंतित स्वजन की ओर से इसी दिन सैफाबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहले से ही रामनगर के मालधनचौड़ में रहने वाले गिरिजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती थी।

वह हैदराबाद से मालधन पटरानी में युवक के घर पहुंच गई। सोमवार को सुबह उन्होंने मालधन के मंदिर में शादी कर ली। इसी बीच मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके हैदराबाद पुलिस भी छात्रा के स्वजन के साथ युवक के घर पहुंच गई।

इस पर युवक व युवती पक्ष के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रामनगर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसएसआइ नयाल के समक्ष लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई। पुलिस ने छात्रा की काउसंलिंग की। उसे समझाया।एसएसआई नयाल ने बताया कि चूंकि लड़की बालिग थी। वह युवक के साथ ही जाना चाहती थी। इसलिए छात्रा व उसके स्वजन भी युवक के घर चले गए। इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया लड़की की हैदराबाद में गुमशुदगी दर्ज है। युवती-युवक दोनों बालिग हैं। लड़की अपनी मर्जी से युवक के पास आई है। युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह युवक के घर जाने की जिद पर अड़ी रही। हैदराबाद पुलिस भी रामनगर आई थी। बाद में दोनों पक्षों के लोग कोतवाली से चले गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *