रक्षाबंधन : यह मौन उपवास नहीं चेतावनी है – यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में मंगल पड़ाव स्थित अंबेडकर पार्क में 1 घंटे मौन उपवास पर बैठे।

उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर रक्षाबंधन के दिन आज हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रखा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क में मौन उपवास रखा।

जिसमें सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद वह उपवास पर बैठे। उपवास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार बढ़ रहे है राजधानी देहरादून में ही बेटियां सुरक्षित नहीं है जिस तरह से आईएसबीटी के पास नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गयी है प्रदेश का कोई ऐसा जनपद नहीं है जहां रोजाना महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार जैसी घटनाएं ना हो रही हो, गैरसेंण में होने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में आवाज उठाएगी। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा ये मौन उपवास नहीं चेतावनी है।


मौन उपवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व दर्जामंत्री ललित जोशी, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, हेमवती नंदन दुर्गपाल, हेमंत बगड़वाल, भोला दत्त भट्ट, सुहेल सिद्दीकी दलजीत सिंह दिल्ली, परमजीत सिंह संती, अखिल भंडारी, महेश कांडपाल, गोपाल नेगी, खजान पांडे, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, विमला संगुरी, संध्या डालाकोटी, राधा आर्या, केदार पलडिया, मयंक भट्ट, सौरभ भट्ट, सतीश नैनवाल, हेमन्त साहू, प्रदीप नेगी, मंजू दानू, सोमवती, शारदा बमेठा, शंकर जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page