रजनी भंडारी को तानाशाही से हटाए जाने के मामले में सरकार की होगी हार – धीरेन्द्र प्रताप

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

चमोली जिला पंचायत की अध्यक्ष रजनी भंडारी को तानाशाही पूर्ण तरीके से हटाए जाने के मामले में राज्य सरकार की हार होगी यह दावा आज यहां उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने किया यहां पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

जबकि इतने अलोकतांत्रिक ढंग से एक चुनी हुई जिला पंचायत के अध्यक्ष को उसके पद से बेदखल कर दिया गया है उन्होंने कहा की इस मामले में जो आरोप लगाए गए हैं वह सतही हैं और बिना जांच किए उन पर कार्रवाई किया जाना कानून का मजाक है ।

उन्होंने कहा इस मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा और उन्हें पूर्ण विश्वास है इस मामले में भाजपा की तानाशाह सरकार की हार होगी धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मध्य प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सभी जगह भाजपा के नेतृत्व में चुने हुए नुमाइंदों को बेदखल करने का काम किया है जो कि 200 साल की आजादी की लड़ाई के बाद आजाद भारत में बनाए गए संविधान का मजाक है।


धीरेंद्र प्रताप ने कहा इस कार्रवाई का इसलिए भी किया जाना बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जब इस जिले के एक बहुत प्रमुख क्षेत्र जोशीमठ में लोक सरकार की तरफ मदद के लिए टकटकी लगाए देख रहे हैं ऐसे में उसकी पसंद की चुनी हुई स्थानीय सरकार को दादागिरी से हटा दिया गया है।


धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले में राज्य के प्रथम नागरिक और संविधान के संरक्षक राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है और इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष को बहाल किए जाने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *